/अब Rajasthan में होगा Ashok Gehlot vs Hanuman Beniwal: Rajasthan Politics
Rajasthan Samvad

अब Rajasthan में होगा Ashok Gehlot vs Hanuman Beniwal: Rajasthan Politics

राजस्थान सरकार मलझोल की सरकार है ,एक बार ये आ जाते है एक बार वो आ जाते है। जहाँ जनता का इतना बुरा हाल है वही गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए है।
नमस्कार आप देखना शुरू कर चुके है राजस्थान संवाद।


अशोक गहलोत सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है, एक तरफ जहां सरकार अंदरुनी कलह से जुझ रही है तो दूसरी तरफ परेशानियां थमने का नाम नही ले रही है। वही अशोक गहलोत के सामने हनुमान बेनीवाल ने मोर्चा खोल दिया है। हनुमान बेनीवाल ने गहलोत और उनकी सरकार पर हमला करते हुए एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देते हुए कहा कि ये मलझोल की सरकार है। बेनीवाल ने कहा की गहलोत को सिर्फ अपनी कुर्सी की परवाह है तभी तो वो दिल्ली के चक्कर लगा रहे है। प्रदेश पूरी तरह जल रहा है और सरकार हाथ पे हाथ रख कर बैठी है।
बेनीवाल ने डूंगरपुर हिंसा पर भी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश को झारखंड औऱ छत्तीसगढ़ बनने से रोके। मीडिया रिपोट्स की माने तो हिंसा में नक्सलियों के होने का दावा किया गया है साथ ही बाहरी लोगों का भी इसमें हाथ बताया जा रहा है।


बेनीवाल ने कहा कि जब कांग्रेस की सहयोगी पार्टी btp और उनके विधायकों का भी इसमें रोल है तो सरकार ऐसे कैसे चुप बैठी है। और क्यों अशोक गहलोत दिल्ली के चक्कर लगा रहे है।
साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस जो कृषि बिल का विरोद्ध कर रही है ना अगर बिल किसान विरोधी होता तो उसका सबसे पहले विरोध हनुमान बेनीवाल करता। ये बात सभी जानते है कि बेनीवाल को छवि राजस्थान में एक किसान नेता के रूप में है और हमेशा किसानों के हित मे आगे रहते है।
अभी कुछ समय पहले ही बेनीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर टीडियो की समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी।

राजस्थान में बेनीवाल का कद सभी जानते है अब ऐसे में गहलोत सरकार का बेनीवाल से सामना किसी मुश्किल से कम नही है। ये थी राजस्थान की राजनीति पर हमारी एक खास रिपोर्ट। ऐसे ही राजस्थान की राजनीति में अपडेट रहने के लिए आज ही सब्सक्राइब करे हमारे चैनेल राजस्थान संवाद को