/बादशाह का नया धमाल

बादशाह का नया धमाल

 

 

 

बादशाह का नया धमाल
तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे जीने ना दे… बोल के इस गाने से बादशाह ने बॉलीवुड में धूम मचा राखी है.बादशाह
वही है जो अपने गाने DJ wale babu से लोकप्रिय हुए थे।बादशाह के साथ इस गाने को आस्था गिल ने गाया
है। वीडियो में प्रियांक शर्मा जो की पुराने बिगबॉस कंटेस्टेंट थे.उनके साथ साथ बादशाह और आस्था भी नज़र
आये है। बज़्ज़ कहलाने वाले इस गाने को सोनी म्यूजिक इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया। अभी
तक इस गाने को 26m व्यूज हो चुके है। इस गाने को पार्टी एंथोसिएस्ट ने काफी पसंद किया है और गाना हर
किसी के लब पर चढ़ गया है। यह वीडियो इतनी ज़बरदस्त तरीके से वायरल हुआ की 24 घंटे में ही यूट्यूब की
ट्रेंडिंग लिस्ट के नंबर 2 पर आ गया था।गाने में काफी दिनों के बाद अपने पुराने स्टाइल में रैप करते हुए
बादशाह दिखाई दिए गए।वक़्त है कि अब हम जाने की बॉलीवुड की सबसे अच्छी फैशन आइकॉन क्या
पेहेन रही है अपनी शादी में?
Bride Of The Year सोनम कपूर के Wedding looks की पूरी
डिटेल्स
आइशा जैसी फिल्म्स में काम करने वाली। कपूर खानदान का हिस्सा सोनम कपूर अपनी शादी की तैयारी में
जुटी हुई है। पूरा देश यह जानना चाहता है की सोनम कपूर अपनी शादी में क्या पहनेंगी।सोनम कपूर जिनकी
शादी आनंद आहूजा से 8 मई को होने वाली है। शादी की तैयारी में मेहँदी 6 मई को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई
जिसमें सोनम के खास दोस्‍त और पूरा कपूर खानदान मौजूद था। अपने सोनम संगीत फंक्‍शन के दिन किसी
चांद के टुकड़े से कम नहीं लग रही थीं। उन्‍होंने उस मौके पर अबू जानी-संदीप खोसला का डिजाइनर वाइट एंड
गोल्‍ड लहंगा पहना था। ऐसे में सोनम अपनी शादी में क्‍या पहनेंगी इसका इंतजार उनके फैंस को काफी दिनों से
था।