राजस्थान संवाद राजस्थान प्रदेश की खबरो को संवाद के ज़रिए लाने का एक तरीका है। इसमें हम प्रदेश की सियासी हलचल और दूसरी बातो को आप तक बड़े ही रोचक तरीके से लाने का प्रयास करेंगे। राजस्थान संवाद को आप तक पहुंचाने के लिए युवा पत्रकारो और युवा डिजीटल कर्मियो की एक स्फुर्तीवान टीम काम कर रही है। हमारा लक्ष्य आप तक सभी खबरो को पहुंचाना है जिसे आप बड़े ही आसानी से समझ और जान सकें
