2022-06-30

तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला मदुरई पैंथर्स और लाइका कोवाई किंग्स के बीच खेला जाना है इन दोनों के बीच यह मुकाबला एनपीआर कॉलेज ग्राउंड डिंडीगुल में खेला जाएगा अब तक इस प्रीमियर लीग में दोनों टीमों की बात की जाए तो मदुरई पैंथर्स ने एक मुकाबला खेला है और इस मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की है जबकि लाइका कोवाई किंग्स टीम की बात करें तो उस टीम ने भी अब तक इस लीग में एक मुकाबला लेकिन डिंडीगुल ड्रैगंस के हाथों कोवई किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच का हम यहां आपको पूरा प्रिडिक्शन बताने वाले है, इसके लिए इस पूरे वीडियो को आखिर तक ज़रुर देखिएगा | इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमारा चैनल कैश करले सब्सक्राइब नहीं किया तो तुरंत किजीए ताकी आपको हर मैच का प्रिडिक्शन और सारे अपडेट्स का नोटिफिकेशन सबसे पहले मिले. इस पूरे प्रिडिक्शन को देखिए ऊपर दिए गए वीडियो में, और लगातार ऐसे प्रिडिक्शन्स देखने के लिए सब्सक्राइब किजीए कैश करले यूट्यूब चैनल |
Managed by Mishi Media Solutions